खासकर रसोई में काम करते हुए जरा सी लापरवाही से हाथ जल जाता है. ऐसे मौके पर अनेक घरेलु नुसखे आप आजमाते होंगे. आपको ऐसा नुस्खा बताने जा रहा हूँ जिसके प्रयोग से ना केवल जलन तुरंत ठीक होगी बल्कि ना फफोला पड़ेगा, और ना ही जले का निशान रहेगा.
करना क्या है ?
चूने का निथरा हुआ पानी, या नारियल तेल तब तक लगातार लगातें रहें, जब तक जले का निशान बाकी रहे. (यदि आप चूने का पानी बनाकर घर में रखें तो वक्त ज़रुरत काम आ सकता है, चूने का पानी दीपावली के दिनों में चूना भिगोने के बाद एक बोतल भर कर रखा जा सकता है. ये ख़राब भी नहीं होता )
चूने का पानी कैल्शियम से भरपूर होता है, इसलिए दांत निकालते बच्चों को भी उचित मात्रा में पीने को दिया जा सकता है, इससे बच्चा मिटटी खाना छोड़कर आसानी से दांत निकाल लेता है.
Shakuntla Hospital provide Maternity Hospital, X-Ray Service Hospital, Ultra Sound Hospital, Maternity Nursing Home, Women's Health, Medical Treatment, Healthcare Hospital, Stone Removal, Urological Solution, Specialist Doctors, Preventive Health Checkups Services.
Color Matching Cabinet |
Tensile Testing Machine |
Specific Gravity Balance |
Oxygen Index Tester |
Rain Test Chamber |
No comments:
Post a Comment