अन्ना के अनशन को देखते हुए हममें से बहुत लोगों के दिमाग में ऐसे ख्याल आ रहे हैं कि अनशन का हमारे स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ सकता है। क्या अनशन हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है या नहीं। गांधीजी ने भी 21 दिनों का अनशन किया था। पुराने समय में बहुत से ऋषि मुनियों के बारे में ऐसा कहा गया है कि वो महीनों तक अन्न और जल नहीं ग्रहण करते थे। सवाल यह उठता है कि आप कितनी देर तक बिना कुछ खाये-पीये आसानी से रह सकते हैं ।
चिकित्सकों का मानना है कि एक स्वस्थ व्यक्ति सिर्फ पानी के सहारे कम से कम आठ हफ्ते तक आसानी से रह सकता है । अनशन आपकी स्वास्थ्य स्थितियों पर भी बहुत हद तक निर्भर करता है।
अनशन के प्रतिकूल प्रभाव
चिकित्सकों का मानना है कि एक स्वस्थ व्यक्ति सिर्फ पानी के सहारे कम से कम आठ हफ्ते तक आसानी से रह सकता है । अनशन आपकी स्वास्थ्य स्थितियों पर भी बहुत हद तक निर्भर करता है।
अनशन के स्वास्थ्य लाभ-
- अनशन का सबसे बड़ा फायदा है शरीर में होने वाली डीटाक्सिफिकेशन की प्रक्रिया, जिसमें कि शरीर से टाक्सिन निकल जाते हैं।
- आप हल्का महसूस करते हैं।
- अनशन तब असरदार हो सकता है जबकि आप पूरे हफ्ते तक इसको निभायें और अनशन के बाद फिरसे खाना खाने पर सावधानी बरतें।
- अनशन के साथ पानी पीना बेहद ज़रूरी है, तभी आपके शरीर की संचार प्रणाली ठीक प्रकार से काम करेगी ।
- अगर आप खाना नहीं खाते हैं, तो ठंडा और गर्म दोनों ही तरह का वातावरण आपके लिए हानिकारक होता है ।
- खाना ना खाने से शरीर में पानी की भी कमी हो जाती है क्योंकि आप आहार के दूसरे स्रोतों से पानी की आपूर्ति नहीं कर पाते हैं।
- खाना ना खाने से शरीर में कमजोरी आने लगती है ।
- ज्यादा समय तक खाना ना खाने से व्यक्ति की सोचने समझने की क्षमता भी प्रभावित होती है ।
- व्याक्ति की रोग प्रतिरोधी क्षमता भी कमजोर हो जाती है।
- ज्यादा समय तक भूखे रहने से हृदय गति भी प्रभावित हो सकती है ।
- तीन दिन तक अगर आपने कुछ नहीं खाया है, तो आपका पेट और छोटी आंत गैस्ट्रिक जूस बनाना बंद कर देंगे ।
- 20 दिन से ज्यादा दिनों तक खाना ना खाने से अल्सर होने की संभावना बढ़ जाती है।
हमारे लिए खाना जितना ज़रूरी है, पानी भी उतना ही ज़रूरी है आइये जाने ज्यादा समय तक पानी ना पीने से किस प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। पानी के बिना रहना, खाने के बिना रहने से कहीं ज्यादा मुश्किल है ।
- गर्मियों में पानी की कमी से एक घंटे के अंदर ही डिहाइड्रेशन होने की संभावना बढ़ जाती है।
- छोटा बच्चा या बीमार व्यक्ति की कुछ ही घंटों में जान भी जा सकती है।
- हमारे शरीर से पसीना, यूरीन के रूप में और यहां तक कि सांस लेने में भी पानी का प्रयोग होता है, इसलिए पानी हमारे लिए बेहद आवश्यक है। लंबे समय तक पानी ना पीने से हीट स्ट्रोक तक हो सकता है।
- लंबे समय तक पानी की कमी होने से मुंह में सैलाइवा की कमी हो जाती है और मुंह भी सूखने लगता है।
- यूरीन के रंग और मात्रा में बदलावा होने लगता है।
- हृदय गति का बढ़ जाना ।
- थकान, चिड़चिड़ाहट और उल्टियां और डायरिया भी हो सकता है ।
सामान्य स्वास्थ्य वाला व्यक्ति बिना पानी के 3 से 5 दिनों तक रह सकता है ।
We provide Best hospital in India, Emergency clinic and hospital, Healthcare hospital, Nutrition nursing home , Pregnancy hospital, Maternity nursing home, Medical nursing home, Ultra sound hospital, Orthopedic services & X-ray service hospital, Best hospital in Delhi, Maternity center in delhi, Nursing home delhi, Preventive health checkups, Maternity hospital, Fitness hospital and nursing home,
No comments:
Post a Comment